Bsw course क्या है। (what is Bsw course)
Bsw कर full form BATCHELOR of social work है । यह एक बेचलर डिग्री है जिस तरह है हम लोग हैं BA या BSC करते हैं उसी तरह का यह course भी है। इस कोर्स को करने में आपको 3 साल लगेंगे मतलब इस course का duration time 3 साल का होता है। इस कोर्स को आप 12th करने के बाद कर सकते हैं।
इस course को करने कि योग्यता।(bsw course details)
अगर आप इस course को करना चाहते हैं तो आपकी योग्यता 12th pass होनी चाहिए यानी आपका इंटर होने चाहिए। लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं कि कि कि इसमें भी आपके लिए कुछ शर्त हैं आपका इंटर में कम से कम 50%-55% मार्क्स होना चाहिए।
अगर आप यह course करना चाहते है तो नीचे दिए गए इन दो शर्त में से किसी एक का आपके पास होना बहुत जरूरी है:-
12th pass किसी भी stream से होने चाहिए और 50-55% marks होना चाहिए।
Bsw course fees कितनी है। (fees for bsw course)
इस course को करने में अगर हम fees की बात करें तो हर एक Institute के हिसाब से यह fees के आंकड़े अलग-अलग होते हैं लेकिन अगर मैं आपके एक संभावना के अनुसार बताऊं तो आपको लगभग 5 हजार से 20 हजार रुपये प्रति साल इस course को करने में खर्च हो जाएंगे और अलग-अलग जगहों पर यह fees के आंकड़े अलग-अलग हो सकते हैं।
bsw course admission कैसे लें । (bsw course in india)
अगर आप इस course में Admission लेना चाहते हैं तो आपको entrance exam देना पड़ेगा लेकिन बहुत सारे ऐसे भी Institute है जिसमें आपको entrance exam नहीं देना पड़ेगा आप direct Admission ले सकते हैं लेकिन आपको अच्छे इंस्टिट्यूट में entrance exam test देने पड़ेगे।
यह entrance test आपके Institute के हिसाब से ऑनलाइन या ऑफलाइन हो सकते हैं।
इस course के entrance exam का syllabus क्या है। (bsw course syllabus)
entrance exam test की बात करें तो आपको निम्न क्षेत्र से questions पूछे जाएंगे :-
- General awareness
- social work
- verbal ability
- reasoning
यह entrance exam test आपको MCQ के रूप में देने पड़ेगे जिनमें आपको 2 घंटे का टाइम मिलेगा।
इस course करने पर career options क्या है।(bsw course scope)
अगर आप bsw course करते हैं तो आप निम्न पदों पर नौकरी पा सकते हैं:-
- Social worker
- Training coordination
- Consultant
- Professor
- project coordinator
- program coordinator
- Public welfare manager
इस course को करने के लिए top institute:-
- Tata Institute of Social Science (Mumbai)
- Madras School of social work (Chennai)
- Delhi University
- Banaras Hindu University (Varanasi)
- Aligarh Muslim University (Aligarh)
- Central University (Ajmer)
- AMITY University (noida)
ये भी पढ़े :- msw course क्या है, कैसे करें। msw course fees कितनी है।
Bsw में कौन कौन से couse कर सकते हैं।
दोस्तों मैं आपको बता दूं कि इसमें बहुत सारे COURSE होते हैं अगर BSW COURSE करना चाहते हैं तो आप इनका चुनाव अपने रुचि के हिसाब से करें।
मैंने आपको कुछ course के नाम नीचे list में दिए हैं:-
- Human resources management
- Family and child welfare
- Medical and psychestric social
- Rular and urban communities developments
- Digister management administration
- Criminology and correctional
यह कोर्स करने के बाद आप सरकारी नौकरी और प्राइवेट कंपनी एवं NGO किसी में भी नौकरी पा सकते हैं।
इस course में हमे कौन कौन से subject होते हैं। (Bsw course subjects)
अगर हम Bsw course subjects की बात करें तो इसमें आपको 3 साल में 6 सेमेस्टर में पढ़ाई करनी होती है। लेकिन दोस्तों मैं आपको साल के हिसाब से इसके subject के बारे में बताता हूं कि आपको इन तीनों सालों में कौन-कौन से subject की पढ़ाई करनी है।
आप निचे List में देख सकते हैं :-
First year subject :-
- Introduction of social work
- family education of Introduction
- Introduction of HIV /AIDS
- Counselling
- Social Work introduction communities communities introduction communities communities
- Social work intervention with institution
- Humnenaties of social science
- Methodology of understand social reality
2nd year subjects:-
- Basic and emergency of social work
- Contemporary social problem and social defence
- Introduction to social case work
- Social problems and service
- Relevance of psychology in social work in social work psychology in social work social work
- Science and Technology
- Psychology concept of human behaviour
- Field work
3rd year subject :-
- Current issue in communities and Organisation
- Sexual health education
- Role of NGO
- Cultural and social value of family life
- Empowerment of women
- Relevance and implication
- Approach in social work
- Textural information of subtract abuse
- Cognitive and psychoanalytical technique
3 साल में स्कूल के 6 सेमेस्टर में आपको इन सभी सब्जेक्ट ओं की पढ़ाई करनी है।
क्या हम इस course को ignou से कर सकते हैं। ( bsw course in ignou)
इस कोर्स को आप regular या distance mode दोनों में कर सकते हैं। regular का मतलब है कि आप किसी ऐसे Institute में अपना एडमिशन कराएं जहां आप रोज classes करके इस course को करें और distance mode यानी आप किसी भी इस course के साथ और कोई भी कोर्स घर में रहकर भी कर सकते हैं। अगर आप इस कोर्स को distance mode में करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को ignou से कर सकते हैं (bsw course in ignou). इसमें आपको regular नहीं रहना पड़ेगा ।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपके मन में bsw course से related जितने भी सवाल थे उन सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा अगर आपके मन में इससे related और कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
Age limit kitni honi chaiye kya
ReplyDelete